हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए- कपिल नारंग
उकलाना। (कुलदीप स्वतंत्र/सच कहूँ) लायंस क्लब उकलाना द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। शिविर में लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियम एवं सुझाव देते हुए कहा कि यह जिंदगी को बचाने के लिए एक मुख्य स्त्रोत है। लायंस क्लब द्वारा किया गया आयोजन बहुत ही सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि नशा करके वाहन मत चलाएं। हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। छोटे बच्चों को वाहन मत चलाने दें।
यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य ठेका कर्मी गरजे, भिवानी में किया प्रदर्शन
रात में डिपर का प्रयोग करें। समय-समय पर अपनी गाड़ी का चेकअप अवश्य करवाते रहें। गाड़ी या मोटरसाइकिल धीरे चलाएं, इससे पेट्रोल और डीजल भी बचेगा जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। आज सुबह एक समाचार पत्र में 30 लोगों के मारे जाने की खबर पढ़कर बड़ा दुख हुआ। मैं यही अपील करूंगा कि हर प्रकार का नशा छोड़ें । क्योंकि नजर हटी दुर्घटना घटी । खासकर ड्राइवर नशा करके गाड़ी चलाते हैं। नशा करके गाड़ी ना चलाएं। लायन कपिल नारंग ने कहा कि लायंस क्लब उकलाना पिछले 27 वर्षों से इस प्रकार के सामाजिक कार्यकर्ता रहा है उनमें यातायात जागरूकता अभियान भी एक कार्य है।
यातायात के नियमों का हमें पालन करना चाहिए। हम थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का बहुत आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने इस कैंप में आकर अपना योगदान दिया। सत्य भूषण बिंदल लॉयन सतवंत सिंह लोटे भी इस अभियान को लेकर संबोधित किया गया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह व टीम व लायंस क्लब उकलाना के पदाधिकारियों द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए और जागरूकता व सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रधान लॉयन राजेंद्र बाजवा, सचिव लॉयन शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन विपिन कथूरिया, राजू डेढी, नफे सिंह नैन, बजरंग बंसल, पी आर ओ नरेश आहूजा, सतवीर धायल मौजूद रहे ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।