Traditional Indian Charpai लकड़ी और जूट की रस्सी से बनी खाट या चारपाई आपको याद ही होगी। आज भी गांवों-कस्बों में लोग खाट पर ही सोते हैं और ये खाट चंद रुपयों में ही बनकर तैयार हो जाती है। गांव के लोग आज भी इसे खुद से ही बुनते हैं। मार्केट में अगर इसे आप खरीदने जाते हैं तो महज 2-3 हजार रुपये में आपको अच्छी खाट मिल जाएगी। लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यही खाट एक लाख रुपये से अधिक में बिक रही है। इससे भी चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस खाट को खरीद रहे हैं अमेरिका के लोग। आधुनिकता के इस दौर में हमारे देश में यह चारपाई गांवों तक ही सिमट कर रह गई है। लेकिन अमेरिका में लोग इसे बड़े चाव से खरीद रहे हैं। Traditional Indian Charpai
इस खबर को आप तक पहुंचाने का हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि आज हम जिन चीजों को पीछे छोड़ते जा रहे है, वहीं चीजे अमेरिका जैसे देश अपनाते जा रह हैं। हम जितना अपनी पुरातन चीजों को भूलते जा रहे हैं वहीं दूसरे देश उन्हें संजोकर रखने लगे हैं। ऐसे में हम सिर्फ अपने दर्शकों से इतना ही कहना चाहेंगे कि जो पुरातन वस्तुएं हमें हमारे बुजुर्गों ने दी है उनकी कीमत समझे, उनके फायदे समझे। Traditional Indian Charpai