डुन्डूखेड़ा पंचायत में जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से शहर में लगा जाम

Kairana News
Kairana News: डुन्डूखेड़ा पंचायत में जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से शहर में लगा जाम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: डुन्डूखेड़ा के कलस्यान गर्ल्स इण्टर कॉलिज में आयोजित पंचायत में जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से शहर में भयंकर जाम लग गया। जाम के झाम से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को कांधला क्षेत्र के गांव डुन्डूखेड़ा में स्थित कलस्यान गर्ल्स इण्टर कॉलिज में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह व उनके पुत्र मनीष चौहान ने पंचायत का आयोजन किया था। Kairana News

भाजपा नेता के समर्थक पंचायत में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों व निजी वाहनों में सवार होकर कस्बे से होकर गुजर रहे थे। पंचायत में जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों से कस्बे की तीतरवाडा चुंगी पर भयंकर जाम लग गया। यहां से गुजर रहे राहगीरों के वाहन जाम में फंस गए, जिससे उन्हें भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ा। यहीं नही, स्कूल की बसें भी काफी देर तक जाम के झाम में फंसी रही, जिनमें बैठे छात्र-छात्राएं उमस भरी गर्मी में बिलबिला उठे। Kairana News

जाम को खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस का कोई बाशिंदा कहीं नजर नही आया, जिसके चलते लोगो में पुलिस के प्रति भी भारी आक्रोश देखने को मिला। पंचायत को लेकर पुलिस द्वारा कस्बे से गुजरने वाले वाहनों के लिए कोई प्लान नही बनाया गया था, जिस कारण लोगो को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा। घंटों तक लगे जाम से लोगो की जान सांसत में आ गई। बाद में धीरे-धीरे जाम खुलने पर राहगीरों ने राहत भरी सांस ली।

समर्थकों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर उलटा लटका दिया राष्ट्रध्वज | Kairana News

डुन्डूखेड़ा के कलस्यान गर्ल्स इण्टर कॉलिज में आयोजित पंचायत में जाने के लिए भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह व मनीष चौहान के समर्थक ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर कैराना से होकर गुजर रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार समर्थक डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे थे। समर्थक भाजपा नेता के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पंचायत में जा रहे भाजपा नेता के कई समर्थकों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर राष्ट्रध्वज तिरंगे लगाए हुए थे। इनमें कुछ ऐसे ट्रैक्टर-ट्राली भी थे, जिन पर राष्ट्रध्वज तिरंगे को उलटा लटकाया गया था। तिरंगे को उलटा लटकाना राष्ट्रध्वज के अपमान के अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: पेड़ से टकराई स्कूली बस, एक छात्र की मौत, पांच गंभीर