दुर्घटना के समय नहर में पानी का बहाव बहुत तेज था
अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब के अमृतसर में वल्ला के नजदीक शनिवार को ट्रैक्टर ( Tractor-trolley falls into Canal, 5 killed) ट्राली के अप्परवारी दोआब नहर में गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि सुबह मकान का लेंटर डालने के लिए सामान सहित मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली टायर फटने के कारण वल्ला के नजदीक नहर में गिर गई जिससे पांच मजदूरों की डूबने से मौत हो गयी जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय नहर में पानी का बहाव बहुत तेज था लेकिन आस-पास के लोगों ने किसी प्रकार सुनील और बलवीर सिंह को बचा लिया जबकि अन्य ट्राली के नीचे दबे होने के कारण बचाये नहीं जा सके।
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक रिंकू सुरक्षित
उन्होंने बताया कि सभी मजदूर कंकरीट, लकड़ी के लट्ठों और लोहे के गार्डरों से लदी ट्राली के ऊपर बैठे हुये थे। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन की मदद से शव निकाल कर गुरू राम दास अस्पताल भेज दिया गया है और घायलों का भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान राम केवल, अर्जन, इंद लाल, शिव प्रसाद और राम प्रसाद के तौर पर हुई है। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक रिंकू सुरक्षित रहा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।