पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। फोरलेन पर एक पंप के पास तूड़ी लदी ट्रेक्टर ट्राली में आग (Fire) लगने से ट्रेक्टर ट्राली जलकर राख हो गए तथा तूड़ी भी काफी हद तक नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक वार्ड नं 6 निवासी जगदीश उर्फ जग्गासिंह पुत्र क़ृपालसिंह सोमवार रात्रि करीब सवा दस बजे तूड़ी से भरी ट्राली पंप के पास छोड़कर घर चला गया। रात्रि करीब ढाई बजे खड़े ट्रेक्टर ट्राली में आग लग गई।
चालक के परिचित ने जग्गासिंह को दूरभाष पर उसके ट्रेक्टर में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पालिका की दमकल व दमकल कार्मिक मौके पर पहुंचे तथा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। गनीमत रही कि आग पंप के पास स्थित मीटर मशीन व टंकियों में नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना बन जाती। घटना में ट्रेक्टर ट्राली पूरी तरह जलकर राख हो गए। जग्गासिंह ने बताया कि तूड़ी कहीं बाहर लेकर जानी थी सो रात को पंप के पास खड़ी कर दी।
आग (Fire) लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया गया। संभवत: ट्राली में तूड़ी डालते समय किसी ने अधबुझी बीड़ी ट्राली में डाल दी इससे आग लगने की संभावना बन गई। पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी केमरों को खंगालने के बाद संभवत: प्रकरण सामने आ सकता है। जानकारी के अनुसार जैसे ही रात्रिकालीन गश्त कर रहे एचसी सुरेश शर्मा को ट्रेक्टर ट्राली में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। तीन दमकलें मौके पर पहुंची तथा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग लगने के स्थान से कुछ फीट की दूरी पर पेट्रोल व डीजल के टेंक में आग लगने की संभावना बन जाती। नागरिकों ने समय पर आग पर काबू पाने पर पुलिस की तत्परता व सहयोग करने वाले नागरिकों की सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।