ललितपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रविवार को एक ट्रैक्टर एवं ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिससे 04 लोगों की मौत हो गयी और 09 अन्य घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस हादसे (Accident) में हताहत हुए लोगों को तत्काल उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ललितपुर राजमार्ग पर हुयी ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच आमने सामने की भिड़ंत में टैक्टर सवार 04 लोग मारे गये। इनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुसार टक्कर में नौ लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। इन्हें जिला चिकित्सालय से इलाज के लिये झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने ललितपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। योगी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।