Tractor Theft: ट्रैक्टर व बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

Hanumangarh News

Tractor Theft: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा पर खड़ा ट्रैक्टर किसी समय चोरी हो गया। ट्रैक्टर मालिक की रिपोर्ट के आधार पर टाउन पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कर्मजीत सिंह (35) पुत्र रेशम सिंह जटसिख निवासी वार्ड 7, गांव गाहडू ने रिपोर्ट पेश की कि उसके पास सोनालिका 750 ट्रैक्टर नम्बर आरजे 31 आरबी 2730 है। उस ट्रैक्टर का ड्राइवर सलीम खान है। Hanumangarh News

उसने अपना ट्रैक्टर पवन ईंट भट्ठा पर लगाया हुआ था। इसी बीच ड्राइवर सलीम खान चार-पांच दिन किसी काम से बाहर चला गया। ड्राइवर सलीम खान ने चार-पांच दिन बाद ईंट भट्ठा पर जाकर ट्रैक्टर संभाला तो वहां से ट्रैक्टर गायब था। कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर चुरा कर ले गया। उसने इधर-उधर काफी तलाश की परंतु अज्ञात व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई के सुपुर्द की है।

संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जंक्शन में जिला कलक्ट्रेट के नजदीक स्थित अग्रसेन भवन के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया। बाइक चोरी की यह वारदात अग्रसेन भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है।

पुलिस के अनुसार जसप्रीत सिंह (32) पुत्र बलविन्द्र सिंह जटसिख निवासी रामसिंह कॉलोनी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पिता बलविन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के नाम से बाइक नम्बर आरजे 31 एसएच 8199 पंजीकृत है। वह चार जनवरी को उक्त बाइक लेकर जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में गया था। सुबह करीब 11 बजे अपनी बाइक बाहर खड़ी कर अग्रसेन भवन के अन्दर चला गया।

दोपहर बाद अपराह्न करीब 3 बजे उसने बाइक सम्भाली तो वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। उसने अग्रसेन भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक चोरी के आरोप में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की तफ्तीश हैड कांस्टेबल प्रदुमन यादव कर रहे हैं।

टाउन व भादरा क्षेत्र से दो बाइक चोरी | Hanumangarh News

टाउन व भादरा थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं। टाउन थाना पुलिस के अनुसार श्याम सुन्दर (52) पुत्र दामोदर प्रसाद ब्राह्मण निवासी ज्ञानसिंह कॉलोनी, टाउन ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि कोई अज्ञात व्यक्ति टाउन क्षेत्र से उसकी बाइक नम्बर आरजे 31 एसडी 1482 चोरी कर ले गया। जांच हैड कांस्टेबल रामप्रसाद को सौंपी गई है। वहीं भादरा पुलिस थाना में रफीक (37) पुत्र श्योकत खां कायमखानी निवासी वार्ड 15, भादरा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि सुल्तान पुत्र रड़मल सिंह राजपूत निवासी गांव नहराना तहसील नोहर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई चेतराम को सौंपी है। Hanumangarh News

Women Proportion increase: जिले में महिला मतदाताओं के अनुपात में छह प्रतिशत इजाफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here