ट्रैक सूट की फैक्ट्री में आग लगने से सामान जलकर राख

Fire

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जिला देहात पुलिस के गांव बेगमपुरा (मेन रोड पतारा) में टरैक सूट और जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात को अचानक भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लगी हुई कीमती मशीनें तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री का मालिक फैक्ट्री के नीचे के हिस्से में परिवार समेत रहता था। उसने अचानक देर रात जैसे ही ऊपर के हिस्से में आग फैली हुई देखी तो वह सबसे पहले परिवार समेत फैक्ट्री से बाहर आ गया और उसने इस संबंध में पहले पुलिस को सूचित किया और उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जबकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरा समान और मशीनें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

फैक्ट्री के मालिक रामपाल पुत्र चिंता प्रसाद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और कुछ साल पहले उसने गांव बेगमपुरा में ट्रैक सूट और जैकेट बनाने वाली फैक्ट्री लगाई थी और इस पर लाखों रुपए खर्च किए थे। फैक्ट्री में करीब 30 लोग काम करते है योगी सुबह 7:00 बजे से लेकर देर रात 10:00 बजे तक फैक्ट्री में काम करते हैं। उसने बताया कि आग लगने से उसका 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है मौके पर पहुंचे थाना पतारा के एएसआई सुखपाल सिंह द्वारा भी जांच की जा रही थी। फैक्ट्री मालिक के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जबकि इस संबंध में पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।