छछरौली, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। प्रयागराज महाकुंभ में तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाले टूर एंड ट्रेवल्स खूब चांदी कुट रहे हैं और तीर्थ यात्रियों के साथ वायदा खिलाफी कर रहे हैं। तीर्थ यात्रा से वापस आए एक तीर्थ यात्री ने टूर एंड ट्रेवल्स पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाये है। जानकारी देते हुए छछरौली निवासी डाक्टर जगदीश मदान ने बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स एजेंटों द्वारा बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से आम जनता तक पहुंचा जा रहे हैं । जिसमें सुविधा शुल्क के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक स्थानों पर घूमने फिरने , रहने और खाने की व्यवस्था का लालच दिया जा रहा है लेकिन टूर एंड ट्रेवल एजेंट अपने लालच के चक्कर में तीर्थ यात्रियों के साथ वायदा खिलाफी कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि टूर एंड ट्रेवल एजेंट जो सुविधाएं और दर्शन हेतु तीर्थ स्थानों का लालच देकर तीर्थ यात्रियों को लेकर जाते हैं । उनमें से आधे से भी कम तीर्थ स्थानों के दर्शन भी नहीं कर पाए ।इसके साथ ही रात को ठहरने की सुविधा के पैसे बचाने के चक्कर में टूर एंड ट्रेवल एजेंट रात में ही तीर्थ यात्रियों की रातें बिता रहे हैं । इससे जहां तीर्थ यात्रियों की भावना को आहत रही है तो वहीं टूर एंड ट्रेवल के एजेंटों की तीर्थ यात्रा को लेकर चांदी कूट रहे हैं। समाज सेवी ने ऐसे फर्जी और तीर्थ यात्रियों की भावनाओं से खेलने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने बताया कि विगत 5 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में बस ले जाने के लिए सोशल मीडिया पर एक एडवरटाइजमेंट देखी थी जिसके बाद उन्होंने यदि बंसल के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया उन्होंने बताया कि प्रति यात्री शुल्क 6100 है जिसमें आधा दर्जन जगह धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का दावा किया गया था मगर ना उनको चित्रकूट ले जाया गया और कई अन्य धाम भी वह दर्शन करने से वंचित रह गए ।
गैस सिलेंडर भी बस में लोड कर ले गए थे
डॉक्टर जगदीश मदान ने बताया की सबसे बड़ी बात गैस सिलेंडर भी इन्हीं बसों में लोड करके ले जाए गए थे। जिन पर पहले ही प्रतिबंध है कि किसी बस और ट्रेन में अति ज्वलनशील पदार्थ को नहीं ले जाया जा सकता ।हर पल यात्रियों को जान का खतरा बना हुआ था ।इस पर सरकार और प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और महाकुंभ में जत्था लेकर जाने वाले इन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी संज्ञान लेना चाहिए। इस प्रकार के फर्जी टूर एंड ट्रेवल एजेंट किराया भी यात्रियों से पहले ही वसूल लेते हैं और सुविधाएं कुछ भी नहीं देते। कोई यात्री इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके साथ आप भद्रता से व्यवहार किया जाता है।
इस बारे में जब यदु बंसल से संपर्क किया गया तो उनका कहना था की कुछ धार्मिक स्थान जो रह गए हैं वह जाम के कारण रह गए हैं ।समय ज्यादा हो गया था बाकी उनको गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी नहीं थी की बस में अति ज्वलनशील पदार्थ साथ नहीं ले जाया जा सकता। आगे से वह गैस सिलेंडर साथ लेकर नहीं जाएंगे और उनका प्रयास है कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अगर किसी यात्री को असुविधा हुई है तो उसके लिए उन्होंने खेद जताया।