Lucknow Expressway: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रॉला में घुसी टूरिस्ट बस, 5 लोगों की मौत, 18 घायल

Lucknow Expressway
Lucknow Expressway: लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रॉला में घुसी टूरिस्ट बस, 5 लोगों की मौत, 18 घायल

फिरोजाबाद (विकास पालीवाल )। जिले के नसीरपुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया । मथुरा से मुंडन करवाकर लखनऊ लौट रही टूरिस्ट बस के चालक को नींद की झपकी आ गए । इसके बाद बस एक्सप्रेस पर खड़े डंपर में जा घुसी । हादसे में एक महिला, बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात मथुरा में एक बच्चे का मुंडन कराने के लिए गया लखनऊ का परिवार लौटते समय थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 49 पर हादसे का शिकार हो गया। घायलों की मानें तो बस के चालक को नींद की झपकी आ गई। इसके चलते बस एक्सप्रेसवे पर खड़े एक डंपर में पीछे से तेजी से जा टकराई। हादसे में गभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूचना पर एसपी ग्रामीण, एडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन सिद्धार्थ उम्र 4 साल का मुंडन करवाने गए थे । हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप व बिटाना देवी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि नीता (42), लवशिखा, नैतिक (15), रितिक, कार्तिक निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु लखनऊ, संजीवन, गीता, सुशील कुमार , शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी निवासी लखनऊ आदि घायल है । एसपी देहात अखिलेश भदौरिया, एडीएम विशू राजा, सीएमओ डॉ रामबदन राम भी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हालचाल जाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here