सड़क पर आई गाय को बचाने की कोशिश में हुआ भीषण हादसा
बाराबंकी (एजेंसी)। वीरवार सुबह उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा इलाके में बबुरी गांव के पास एक टूरिस्ट बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार 60-70 यात्रियों को लेकर एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सड़क पर अचानक एक गाय आ गई और गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक और टूरिस्ट बस की भीषण टक्कर हो गई।
बारांबाकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए। ट्रक बालू रेत से लदा हुआ था। हादसा इतना भयावह था कि वाहनों को अलग करने के लिए मौके पर जेसीबी को बुलाना पड़ा। कई शव और यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। गैस कटर से गाड़ियों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।