Tragedy of Red Sea: पर्यटकों की नाव पलटी! 17 लापता; 28 को बचाया

Red Sea Tragedy
Tragedy of Red Sea: पर्यटकों की नाव पलटी! 17 लापता; 28 को बचाया

Tragedy of Red Sea: काहिरा के निकट लाल सागर में एक पर्यटकों की नौका डूब गई जिसमें कम से कम 17 लोग लापता हो गए हैं, हादसा समुद्र में तूफान आने से हुआ है, इससे पहले तूफान की चेतावनी भी दी गई थी। यह जानकारी मिस्र के अधिकारियों ने सोमवार को दी। Red Sea Tragedy

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अमर हनाफी ने बताया कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में स्थित नौका से 28 लोगों को बचाया है तथा कुछ को उपचार के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया है।हनाफी ने बताया कि नौका में विभिन्न देशों के 31 पर्यटक तथा 14 चालक दल के सदस्य सवार थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि गवर्नरेट को सोमवार को भोर से कुछ समय पहले नौका से संकट कॉल की सूचना मिली, जो मार्सा आलम से पांच दिन की यात्रा पर निकली थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि चार डेक वाली लकड़ी की पतवार वाली मोटर नौका किस कारण से डूबी। लेकिन मिस्र के मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने शनिवार को लाल सागर में अशांति तथा ऊंची लहरों के बारे में चेतावनी दी थी तथा रविवार तथा सोमवार को समुद्री गतिविधि न करने की सलाह दी थी। Red Sea Tragedy

Men’s T20 World Cup Africa Qualifier: बड़ों का मैच, बचकाना पारी! मात्र 7 रनों पर ढेर पूरी टीम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here