Rajasthan Tourism: ”राजस्थान में सरपट दौड़ रहा है पर्यटन का विकास”

Rajasthan Tourism

जयपुर (सच कहूं /गुरजंट सिंह धालीवाल)। राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र को जीडीपी का महत्वपूर्ण घटक बनाने की दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit) से पूर्व पर्यटन क्षेत्र में निवेश के लिए 142 एमओयू होना,जिससे तकरीबन 14000 करोड़ का निवेश व 59000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के द्वार खुलना महत्वपूर्ण है। Rajasthan Tourism

राइजिंग राजस्थान प्री-टूरिज्म समिट पर्यटन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम है। यह प्री-टूरिज्म समिट अपने आप में इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) उपस्थित रहे। दिया कुमारी वित्त मंत्री के साथ ही पर्यटन महकमा भी उन्हीं के जिम्मे है। ऐसे में दिया कुमारी हरसंभव प्रयास कर रही हैं कि राजस्थान में पर्यटन को नए आयाम दिए जाएं जो कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को साकार करने में सक्षम हों। जिस तरह केंद्र सरकार को डबल इंजन की सरकार कहा जाता है उसी तर्ज पर राजस्थान में पर्यटन का विकास डबल इंजन के साथ विकास की पटरियों पर सरपट दौड़ रहा है।

मुख्यमंत्री की यथार्थवादी परिकल्पना | Rajasthan Tourism

प्री-समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजलाल शर्मा ने निवेशकों को पर्यटन को आगे बढ़ाने की परिकल्पना को समझाया। उन्होंने कहा कि पानी-बिजली और सड़क का विकास किए बिना पर्यटन का विकास संभव नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में पानी-बिजली और सड़क का विकास शामिल है। इन तीन मूलभूत आवश्यकताओं को अगर पूरा किया जाए तो पर्यटन भी स्वयं ही विकसित हो जाएगा। Rising Rajasthan

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। भजनलाल शर्मा द्वारा राइजिंग राजस्थान प्री-टूरिज्म समिट में दिए गए संबोधन को अगर निवेशकों ने साध लिया तो आने वाले दिनों में निवेशक ही यह कहेंगे कि राजस्थान लालफीताशाही से मुक्त हो चुका है। यहां पर सरकार की दशा और दिशा सतत विकास की ओर जा रही है।

पर्यटन को मुख्यधारा में लाने की सूत्रधार दिया कुमारी | Rajasthan Tourism

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजस्थान पर्यटन को मुख्यधारा से जोड़ने की सूत्रधार हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है क्योंकि उनका पर्यटन से गहरा नाता है। दिया कुमारी स्वयं अपने स्तर पर पर्यटन के संरक्षण व संवर्धन वाली पृष्ठभूमि से आती हैं। उन्हें पर्यटन क्षेत्र में आने वाली छोटी से छोटी समस्याओं के बारे में पता है। साथ ही वह जानती है कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए पर्यटन व आथित्य क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स को किन-किन विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं, इसलिए उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया है।

उपमुख्यमंत्री की मंशा है कि पर्यटन क्षेत्र का जीडीपी में योगदान बढ़ाया जाए। दिया कुमारी आशान्वित हैं कि प्रदेश का पर्यटन आने वाले कुछ महीनों में देश व दुनिया के अव्वल पर्यटन स्थलों में गिना जाएगा। दिया कुमारी ने अपने संबोधन में निवेशकों को आश्वस्त किया की सरकार उनके साथ है। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार केंद्रीय नीतियों का अनुसरण करते हुए सभी निवेशकों को पधारो म्हारे देस का न्यौता दे रही है। Rising Rajasthan

पर्यटन सचिव रवि जैन की टीम

पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने राजस्थान के निवेश के अवसरों को दर्शाने वाले का लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा व विभाग की कार्यशैली को निवेशकों को समझाया। पर्यटन सचिव रवि जैन ने जिस तरह से टूरिज्म समिट की कमान संभाली और विभाग के आला अधिकारियों सहित जिस तरह से सभी कर्मचारी अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे वो किसी बिग इंडियन वैडिंग से कम नहीं था। सभी की कार्यशैली को देख लगा की अधिकारी वर्ग भी इस आशय से निश्चिन्त हैं कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान टूरिज्म उस मुकाम व पर्यटन के सिरमौर वाले तमगे को हासिल करके ही रहेगा जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। Rajasthan Tourism

RSETI Bazar: रोजगारोन्मुखी आरसेटी बाजार में प्रशिक्षणार्थियों ने लगाई 20 से अधिक उत्पादों की स्टॉल