Rajasthan Tourism: पर्यटन विभाग की “भारत की शान राजस्थान” झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

Rajasthan Tourism
Rajasthan Tourism: पर्यटन विभाग की "भारत की शान राजस्थान" झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्धारित (ब) वर्ग विभागों की झांकियों की श्रेणी में पर्यटन विभाग की “भारत की शान राजस्थान” विषय पर निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। Rajasthan Tourism

उल्लेखनीय है कि इसी श्रेणी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को “टीबी हारेगा देश जीतेगा” विषय पर निकाली गई झांकी को द्वितीय स्थान तथा कृषि विभाग को “समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक खेती मॉडल” विषय की झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं जिला (अ) वर्ग झांकियों में “आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल” विषय की झांकी के लिए बांसवाड़ा जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डूंगरपुर जिला को “आदिम संस्कृति और विरासत” विषय पर आधारित झांकी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बीकानेर जिले को “सोलर पार्क, हेरिटेज वॉक, एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर आधारित झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। Rajasthan Tourism

NMACC News: अनूठी विजुअल आर्ट प्रदर्शनी ‘लाइट इंटू स्पेस’ का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here