आईटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर, कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाइओवर इलाकों में भरा पानी
दिल्ली ((एजेंसी)। दिल्ली में मौसम ने फिर करवट ली है और गुरुवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली में भीषण जाम की पुरानी कहानी फिर दोहराई गई। भारी बारिश के चलते एक बार फिर दिल्ली के साथ एनसीआर की सड़कों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है। कई जगह तो सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक सड़कों पर जलभराव से जाम लगा हुआ है, वाहन रेंग-रेंगकर चलने के लिए मजबूर हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है। सुबह 6 बजे से हो रही बारिश से सड़कों के किनारे खड़ी कारें आधे पानी में डूबी नजर आईं।
गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद में सुबह तेज बारिश
जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और साहिबाबाद में गुरुवार को सुबह तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो काफी राहत मिली, लेकिन जगह-जगह ट्रैफिक जाम से खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है तो वहीं सड़कों पर जलभराव ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। आईटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर के अलावा, नोएडा के कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाइओवर, चिल्ला बॉर्डर इलाकों सड़कों पर पानी भरा है।
लोगों को जलभराव से भारी परेशानी
सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियों में पानी भरने से बंद हो गई हैं, वही सुबह दफ्तरों के लिए लोगों को भी जलभराव से भारी परेशानी हो रही है। जानकारी मिल रही है कि कश्मीरी गेट, द्वारका, धौला कुआं और मूलचंद फ्लाइओवर समेत कई अन्य इलाकों में भी भीषण जाम लगा हुआ है। बारिश से दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी एक बार फिर जबरदस्त जाम देखने को मिला। यहां पर बता दें कि जुलाई, 2016 में जोरदार बारिश के बाद गुरुग्राम में 12 घंटों का लंबा जाम लग गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।