रतिया (तरसेम सैनी, शामवीर)। पिछले कई हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई वहीं खंड के गांव हडोली मैं मुसलाधार बारिश के कारण लोगों के घरों मे पानी घुसा गया लेकिन रविवार की छुट्टी होने के चलते कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा वही स्थिति को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक हडोली, रतिया व रतनगढ़ की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सदस्यों ने कमान संभाली। जिला फतेहाबाद के डीसी के आदेशों अनुसार जिला सत्र व उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पानी की निकासी के उचित प्रबंध के आदेश दिए गए थे लेकिन गांव हडोली में बरसाती पानी ज्यादा होने के चलते जहां खेतों का पानी ओवरफ्लो होने के बाद घरों में घुस गया और गांव वासियों को अपने घरों की चिंता सताने लगी वही अपनी फसल को देखकर भी मायूस नजर आए, लेकिन शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य फरिश्ता बनकरआए व लोगों के घरों से घरेलू सामान निकालने में गांव वासियों की मदद करने लगे।
यह भी पढ़ें:– 15 साल पहले रोहतक के क्रिकेटर जोगिंद्र शर्मा ने जिताया था टी20 विश्व कप
25 मेंबर चिरंजीलाल, ब्लाक भगीदास वेद प्रकाश, ब्लॉक हडोली के जिम्मेदार 15 मेंबर महिंद्र इंसा, 15 मेंबर जसवीर प्लाट, केवल, जगसीर, दलवीर नंबरदार, करमजीत, मास्टर काहन सिंह, आशा सिंह, हरदयाल बधवा, डिंपल, पम्मा, भजन, कालीचरण, गुरलाल, रुपिंदर प्लाट, हरदेव भंगीदास, जशन, गिनदी व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के जवान मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।