Torai Ke Fayde: बरसात के मौसम में अनेक बीमारियों का खतरा बना रहता है। आज हम एक ऐसी सब्जी बताने जा रहे हैं जिसके खाने से अनेक बीमारियों का खात्मा (Ridged Gourd Benefits) हो जाता है। जी हां! हम बात कर रहे हैं तोरी (तोरई) यह एक ऐसी हरी सब्जी है जिसे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। हरि सब्जी तोरई एक बेल वाली सब्जी है जिसके फल, जड़, पत्ते व बीज सभी का इस्तेमाल सेहत लाभ के लिए किया जाता है। Benefits Of Turai
दरअसल, तोरई में एंटीइंफ्लामेटरी, एनाल्जेसिक, एंटीबैक्टीरियल, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, विटामीन ए, बी, सी, आयोडीन फ्लोरिन जैसे गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। हरि सब्जी तोरई वजन कम करने में भी काफी मददगार माना जाता है, क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है।
Goat Milk: चमत्कारिक फायदेमंद बकरी का दूध, डेंगू से बचाए और बढ़ाए सूझबूझ
वजन कम करने में: आज कल हमारा खान पान ऐसा हो गया जिससे हमारे शरीर में मोटापा आ रहा है। वजन बढ़ना एक आम समस्या बनी हुई है। अगर आप तोरई की सब्जी अपनी डाइड में शामिल करते हो तो आपका वजन कम करने में सहायक होगी। क्योंकि इसमें कैलोरी कम होती हैं व फाइबर की मात्रा ज्यादा, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने व अधिक खाने से बचाने में मददगार है। आप तोरई की सब्जी को डाइट में शामिल करें और असानी से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। Benefits Of Turai
ब्लड शुगर कंट्रोल: तोरई की सब्जी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होती है। क्योंकि तोरई में पेप्टाइड और एल्कलॉइड होते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है। इसके सेवन से इंसुलिन को नियंत्रित कर सकते हैं।,
Bleach At Home: कैमिकल वाली ब्लीच से बेहतर है ये नेचुरल ब्लीच, मिलेगा गोरापन और खिलेगा चेहरा
इम्यूनिटी: तोरई का सेवन कर आप इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हो। तोरई मे आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-सी, रिबोफ्लेविन व जिंक होता है जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद करता है।
हेल्दी स्किन: हरि सब्जी तोरई में पाए जाने वाले तत्व पेट को साफ रखते हैं जिससे दाने, मुहांसे, बेजान त्वचा की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं।
सिर दर्द: आज कल सिर दर्द एक बड़ी समस्या बन चुका है। लेकिन आपको पता है कि तोरई सिर दर्द की समस्या को दूर करने में मददगार हैं। जी हां! तोरई में एंटीइंफ्लामेटरी, एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं। यह दोनों गुण दर्द को कम करने व राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
नोट: उपर दिए गए विचार और सुझाव सिर्फ आपकी सामान्य जानकारी बढ़ाने के लिए दिए गए हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।