सरकारी स्कूलों में टॉपर को अमावस्या के दिन मिलेगा इनाम, 2.8 करोड़ का बजट जारी

Sri Ganganagar News
सरकारी स्कूलों में टॉपर को अमावस्या के दिन मिलेगा इनाम, 2.8 करोड़ का बजट जारी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ ब्यूरो)। प्रदेश के शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन और ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नवाचार किया है जिसके तहत प्रत्येक सरकारी स्कूल में उपस्थिति के आधार पर टॉपर पांच विद्यार्थियों को 20- 20 रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इसके लिए राज्य भर में 2.8 करोड रुपए का बजट भी जारी किया गया है यह प्रक्रिया साल में तीन बार दोहराई जाएगी। Sri Ganganagar News

हर तीन महीने में उपिस्थति के आधार पर विद्यार्थी का पुरस्कार के लिए चयन होगा। पुरस्कार वितरण स्कूल में सामुदायिक जागृति दिवस कार्यक्रम में किया जाएगा। गुरथल भाई की कार्यक्रम का आयोजन गौर तलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य के 69401 सरकारी स्कूलों में होगा इसके लिए किसी विशेष तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। इन कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छाता, शौचालय, पेयजल, मिड-डे मील, ठहराव व उपस्थिति, बालिका शिक्षा व जनसहयोग पर चर्चा की जाएगी।

एक बार के मिलेंगे 5 पुरस्कार | Sri Ganganagar News

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने इन सामुदायिक जागृति दिवसों के आयोजन और पुरस्कार संबंधी आदेश जारी कर प्रदेश के 69 हजार से ज्यादा स्कूलों को 2 करोड़ 8 लाख 20 हजार 300 रुपए का बजट आवंटित किया है। एक बार पांच पुरस्कार पर 100 रुपए खर्च होंगे। अर्थात तीन बार में 300 रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 51 हजार 977 और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 17 हजार 424 है। जबकि जिले की 1939 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में लाभान्वित होंगे।

श्रमिक परिवारों के विद्यार्थियों पर रहेगा फोकस

सामुदायिक जागृति कार्यक्रम के आयोजन अमावस्या के दिन ही किए जाने के पीछे शिक्षा विभाग की बांस श्रमिक परिवारों के विद्यार्थियों को लगातार पढ़ाई से जोड़ने का है अमावस्या के दिन श्रमिक परिवारों में अवकाश रहने के कारण इन्हें विद्यालयों में कोई बाव बैठक के आयोजन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके चलते इंकाराम कर्मों का आयोजन अमावस्या के दिन किया जा रहा है। शिक्षा सत्र 2024-25 में अगस्त, अक्टूबर एवं दिसम्बर में अमावस्या के दिन समुदाय जागृति दिवस कार्यक्रम होंगे। इस दिन सरकारी अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

राशि कम पर बच्चों में बढ़ेगी सम्मान की भावना

“स्कूल में नियमित उपस्थिति बच्चों में पढ़ाई के स्तर को सुधारती है। विद्यार्थियों में इस आदत को प्रोत्साहित करने के लिए टॉपर को ईनाम स्वरूप राशि प्रदान की जाएगी। माता-पिता तथा अन्य अभिभावकों के समक्ष सम्मानित होने से बच्चों में अध्ययन की निरंतरता भी बढ़ेगी।” Sri Ganganagar News

भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

Kalanwali Gadrana Murder Case: हरियाणा कालावांली के देवेंद्र उर्फ गगू मर्डर केस के 3 बदमाश पीलीबंगा …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here