कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आने तक पुलिस ने सेंटर में रखा था
-
कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिए थे आदेश
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की धानमंडी स्थित किसान भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से शनिवार अल सुबह अव्वल दर्जे का चोर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना से पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई लेकिन फरार हुए आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस घटनाक्रम ने कोविड केयर सेंटर में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी। जानकारी के अनुसार चोरी के एक पुराने मामले में पेश नहीं होने पर कोर्ट की ओर से चांद खां उर्फ सरफराज पुत्र शफी मोहम्मद निवासी रूपनगर टाउन की गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। गत दिनों टाउन पुलिस ने करीब 28 वर्षीय चांद खां को गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए
इस पर टाउन पुलिस ने कोरोना सैम्पल के बाद रिपोर्ट आने तक चांद खां को जंक्शन स्थित कोविड केयर सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा। लेकिन कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आती इससे पहले ही अव्वल दर्जे का यह चोर शनिवार अल सुबह करीब 5 बजे कोविड केयर सेंटर से भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि नहाने के बहाने बाथरूम में गया चांद खां पुलिस को चकमा देकर कोविड केयर सेंटर के पीछे से चद्दर के सहारे खिड़की से नीचे उतर फरार हो गया। हालांकि जिस समय आरोपी भागा उस समय कोविड केयर सेंटर में मुख्य गेट के पास पुलिस जाब्ता तैनात था।इसी का फायदा उठाकर चांद खां भागने में सफल रहा। आरोपी के कोविड केयर सेंटर से फरार होने की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक अन्तरसिंह श्योराण मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी लेकर जिले भर में पुलिस की जगह-जगह नाकाबंदी करवाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।