Budharwali: सच कहूँ व सच्ची शिक्षा प्रसार में अव्वल आए ब्लाक ट्राफियां पाकर खिलखिला उठे!

Budharwali News
Budharwali: सच कहूँ व सच्ची शिक्षा प्रसार में अव्वल आए ब्लाक ट्राफियां पाकर खिलखिला उठे!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सच कहूँ प्रसार संख्या में अव्वल आए ब्लाकों को रविवार को ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया। सेवादारों को ट्राफियां एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मौजपुर धाम बुधरवाली में वितरित की गई। सेवादारों को ट्राफियां 85 मैम्बर सोहन लाल, सच कहूँ से लखजीत सिंह व 85 मैम्बर भाइयों गोकुल इन्सां, हरीश कुमार, राकेश धींगरा, योगेश इन्सां, गुरमेल इन्सां, सच कहूँ टीम के 85 मैम्बर सोहनलाल, गुरादिता इन्सां, रिंकू प्रिंसिपल व आशीष मिढ़ा व चिमन लाल बद्री प्रसाद अमर गेरा ने वितरित की। 85 मैम्बर पुरषोत्तम बहल व ब्लॉक प्रेमी सेवक बबलू धींगरा ने सच कहूँ, सच्ची शिक्षा लगवाने वाले अव्वल ब्लाकों के बारे में जानकारी दी। 85 मैम्बर गुरमेल इन्सां ने सच कहूँ, सच्ची शिक्षा के लाभ के बारे में बताया। Budharwali News

सच कहूँ प्रसार में राजस्थान में शहरी क्षेत्र (जिला) में ब्लॉक

प्रथम- श्रीगंगानगर
द्वितीय- हनुमानगढ़
तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक
प्रथम- मटीली
द्वितीय- संगरिया
तृतीय- पीलीबंगा व केसरीसिंहपुर
सच्ची शिक्षा प्रसार में
अव्वल आए ब्लाक
प्रथम- श्रीगंगानगर
द्वितीय- संगरिया ब्लॉक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here