रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर पंचायत सभागार में लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप बिना लोभ और भेदभाव के मतदान करने की शपथ ली गई। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान करने की शपथ ली।वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी कर्मचारियों को मतदान के बारे में जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में की गई थी। इसीलिए इस दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि सभी को निर्भीक होकर, जाति, धर्म से ऊपर उठकर किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढ़ाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान कर समहाकर्ता रोहित चौहान, नफीस सिद्दीक़ी,पोपिन कुमार,अनिल,आफ़ताब मलिक आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।