शहीद उधमसिंह के 84वें बलिदान दिवस के मौके पर कार्यक्रम
Udham Singh Martyrdom Day : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। महान क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह के 84वें बलिदान दिवस के मौके पर बुधवार को कम्बोज समाज महासमिति की ओर से टाउन में शहीद उधमसिंह चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट शंकर सोनी व कपूरसिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों सहित समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद उधमसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने शहीद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। Hanumangarh News
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के युवा नशे की गर्त में धंस रहे हैं। युवाओं को शहीद उधमसिंह जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर अपने देश-समाज की तरक्की के लिए कुछ करना चाहिए। शहीद उधमसिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारों पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद उधमसिंह जाति, धर्म, नस्ल, रंग के आधार पर भेदभाव के विरोधी थे। वे एक ऐसे समाज की स्थापना करना चाहते थे जहां पर सभी को आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक मौके समान मिलें। हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। Hanumangarh News
Maa Voucher Scheme : गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा!