सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील ने सूरतगढ़ हनुमानगढ़ सड़क पर टोल नाके पर टोल कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी और अवैध वसूली करके मारपीट करने की घटना को लेकर टोल नाके पर धरना लगाकर, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया। Suratgarh News
सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ जाने वाली सड़क पर बने टोल नाके पर आए दिन मारपीट और अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बावजूद प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही किए जाने पर टोल कर्मियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सुबह रामपुरा रंगमहल निवासी दिलीप कुमार स्वामी के साथ टोल कर्मियों ने अवैध वसूली करते हुए मारपीट की गई। सूचना मिलने पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील अपने समर्थक एडवोकेट रामू छिंपा, उमेश मुदगल सहित काफी संख्या में लोगो को लेकर टोल नाके पर पहुंचे और टोल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए धरना लगा। Suratgarh News
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज मील ने कहा टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी लंबे समय से चल रही है काफी समय पहले सादुलशहर विधायक के साथ इसी टोल कर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। टोल पर कोई सुविधा नहीं है ना तो एंबुलेंस है और ना ही किसी प्रकार की कोई गुणवत्तापूर्ण सड़क बनी हुई है। राजस्थान सरकार की मिलीभगत से टूटी फूटी सड़क पर अवैध रूप से टोल वसूला जाना सरेआम गुंडागर्दी है। जननायक जनता पार्टी अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। टोल नाके पर धरने की सूचना मिलने पर सिटी थाना के एसआई ताराचंद पुलिस सहित मौके पर पहुंचे और समझाइश कर धरना समाप्त करवाया।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather: झमाझम बारिश, भाखड़ा क्षेत्र की फसलों को जीवनदान