टोल प्लाजा वर्कर यूनियन के आह्वान पर टोल प्लाजा कर्मियों ने दिया धरना
- कंपनी के भरोसे मुताबिक दीवाली बोनस, मिनीमम बेसिस अनुसार मिलेगा वेतन, नेशनल छुट्टियां भी कर सकेंगे कर्मचारी | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Toll Plaza: टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा दिए गए आह्वान पर टोल प्लाजा दो घंटे के लिए फ्री किया गया। जिसके बाद फिर वाहन चालकों से पर्ची ली जाने लगी। क्योंकि कंपनी ने कर्मचारियों के संघर्ष के आगे घुटने टेकते उनकी मांगों को तुरंत फोन पर ही मान लिया। अपनी मांगों को लेकर वीरवार को किए गए ऐलान के मुताबक कर्मचारियों ने शुक्रवार को लाडोवाल टोल प्लाजा को सुबह 11 बजे बन्द कर फ्री कर दिया था व चेतावनी दी थी कि जितने समय तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक समूह कर्मचारी संघर्ष के तहत ही टोल प्लाजा को फ्री रखेंगे। Ludhiana News
मांगों को लेकर कई बार कम्पनी से मीटिंग कर चुके: पंकज
कर्मियों की दी चेतावनी के बाद संबंधित ‘सहकार ग्लोबल’ कम्पनी द्वारा टोल प्लाजा को फिर से शुरु करवाने के प्रयास किए गए। प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से कम्पनी व कर्मचारियों के बीच बात हुई, जिस दौरान कम्पनी ने तुरंत कर्मियों की मांगें मान ली, जिसके बाद डेढ़ बजे के करीब लाडोवाल टोल प्लाजा फिर से शुरु कर दिया गया। टोल प्लाजा वर्कर यूनियन के प्रधान दर्शन सिंह लाडी व जनरल सचिव पंकज ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर कई बार कम्पनी से मीटिंग कर चुके थे लेकिन हर बार उनको सिर्फ बहानेबाजी में ही रखा गया, जिसके बाद थक-हार कर उन्होंने
टोल प्लाजा को अनिश्चित समय के लिए फ्री करने के फैसले के तहत शुक्रवार सुबह 11 बजे टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। क्योंकि उनको उनका वेतन मिनीमम बेसिस अनुसार नहीं मिल रही था व न ही उनका पीएफ काटा जा रहा था और न ही उनको वैल्फेयर मिल रहा था। इसके अलावा नेशनल छुट्टियां भी उनको नहीं मिल रही थी। इसके साथ ही उनको दीवाली बोनस भी नहीं दिया जा रहा था। जबकि उन्होंने कई बार अपनी उक्त मांगों के हल के लिए कंपनी से बात की। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– एफएसटी व एसएसटी टीम ने बरामद की सवा पांच लाख की नकदी