चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना महामारी के मद्देनजर घोषित कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले टाॅल प्लाजा को छोड़ राज्य में सोमवार यानि 20 अप्रैल से टॉल वसूली शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के समेकित संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार केवल कटेंनमेंट जोन में आने वाले टोल प्वाइंटस पर ही टोल का संग्रहण अस्थायी रूप से तीन मई तक बंद रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, अन्य सभी टोल प्वाइंटस पर टोल का संग्रहण 20 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगा और टोल संग्रहण के दौरान कोरोना को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, स्वच्छता, हाथों को बार-बार धोने, मास्क एवं दस्ताने पहनने और अन्य निवारक उपाय करने के सम्बंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।