लुसाने (एजेंसी)। जापान में अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics -2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम न्यूजीलैंड तथा महिला टीम हॉलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। स्विटजरलैंड के लुसाने में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड सदस्य तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ओलंपिक सद्भावना आयोग के सदस्य तैयब इकरम, टोक्यो 2020 खेल निदेशक कोजी मुरोफुशी, जापान महिला हॉकी राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी शिहोरी ओइकावा तथा पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी सेरेन तनाका की उपस्थिति में हॉकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की गई।
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics -2020) में पुरुष प्रारुप में मेज़बान जापान और एफआईएच रैंकिंग में नंबर वन आस्ट्रेलिया की टीमें उद्घाटन मैच खेलने उतरेंगी। महिला प्रारुप में पहला मुकाबला नंबर वन टीम हॉलैंड और भारत के बीच होगा। महिला वर्ग में भारतीय टीम 25 जुलाई को हॉलैंड से शुरुआत करेगी जो उनके वर्ग का उद्घाटन मैच भी होगा। इसके बाद 27 जुलाई को जर्मनी, 29 जुलाई को ब्रिटेन, 30 जुलाई को आयरलैंड, 1 अगस्त को द. अफ्रीका से मुकाबले खेलेगी।
- महिला और पुरुष टीमों के गोल्ड मेडल मैच 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
- पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 2 अगस्त तथा सेमीफाइनल 4 अगस्त को खेले जाएंगे।
- 6 अगस्त को कांस्य और स्वर्ण पदक मुकाबले खेले जाएंगे।
- महिलाओं के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 3 अगस्त और सेमीफाइनल 5 अगस्त को खेले जाएंगे।
- उनका कांस्य और स्वर्ण पदक मुकाबला 7 अगस्त को होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।