जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: अनाज मंडी में उत्तर दिशा में और पश्चिम दिशा में बने दोनों शौचायलयों की हालात बदहाल बनी हुई है। सच कहूं ने बुधवार को मंडी में सुविधाओं के हालात जाने। मंडी में मूलभूत सुविधाओं की और गौर किया तो हालात बेहद खराब मिले। मार्केटिग बोर्ड की ओर से दावा किया जा रहा है कि सफाई व्यवस्था पूरी है, लेकिन हर जगह लगे कूड़े के ढेर मंडी की बहदाली को बताने के लिए काफी हैं।
सुलभ शौचालय की बदहाल स्थिति | Jakhal News
अनाज मंडी में मल्टीपरपज हाल के साथ बने गेट के पास सुलभ शौचालय बनाया गया है। इसे खोला तो गया है, लेकिन बाहर से जो हालात दिखाई दे रहे हैं, उसके अंदर कोई भी दाखिल नहीं हो सकता। यू लगा जैसे शौचालय की सफाई कभी नहीं कराई गई। ऐसी स्थिति में शौचालय में पानी तक की सप्लाई नहीं मिली। इसी प्रकार पूर्व दिशा की ओर बने शौचालय में भी यही गंदगी का हाल हैं।
महिलाओं के लिए नहीं कोई भी शौचालय
जाखल ग्राम पंचायत से नगर पालिका बने 4 वर्ष बीत गए हैं लेकिन अनाज मंडी में और जाखल के विभिन्न बाजारों में कोई भी ढंग का सार्वजनिक शौचालय नहीं बना हुआ। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं है। मंडी के दुकानदारों ने जैसे तैसे अपनी दुकानों में ही कहीं-कहीं शौचालय बना रखे हैं। लेकिन मंडी में सार्वजनिक शौचालय न होने से बाजार में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाखल मंडी के साथ 50 से भी ज्यादा गांव लगते हैं वही यहां पर जाखल जंक्शन होने के कारण भी रेलवे रोड़, बस स्टैंड रोड़, जिंदल रोड़ पर भीड़ रहती है। इसके बावजूद भी लोगों को सुलभ शौचालय मंडी में कहीं भी देखने को नहीं मिलता। Jakhal News
लोगों ने उठाई सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग
किसान संघर्ष समिति पगड़ी संभाल जाता के ऊपर प्रधान जग्गी महल, कमीशन एजेंट गुलाब राय गर्ग, नेशनल ह्यूमन राइट्स के सचिव डॉ राजेश शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र, जन चेतना मंच के प्रधान मास्टर बृजपाल, जगदीश सैनी, सत्यनारायण, एडवोकेट दीपक खनिज, समाजसेवी पेरी खिपल , ओम प्रकाश सिंगला इत्यादि ने मांग करते हुए कहा कि जाखल मंडी में कम से कम पांच सुलभ शौचालय होने चाहिए, जिससे किसान के साथ साथ आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
क्या कहते हैं कमेटी सचिव | Jakhal News
इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव संजीव गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी के तहत दो शौचालय बने हुए हैं लेकिन एक शौचालय की बिल्डिंग खस्ताहाल होने के कारण उसे बंद कर लॉक लगा दिया था। किसी ने उसका लॉक खोल दिया है। उन्होंने बताया कि इन खस्ताहाल शौचायलयों के लिए उन्होंने पत्र लिखकर कंस्ट्रक्शन विभाग को भेजा हुआ है। या तो शौचालय के लिए नई बिल्डिंग बनेगी या फिर इनकी मरम्मत होकर चालू करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– गुलपुरा गांव की रोही में कीटनाशक दवा के प्रभाव से व्यक्ति की मौत