एमएसजी भंडारे माह की खुशी में जाखल के सेवादारों ने किया रक्तदान
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Blood Donation Camp: टोहाना की संस्था अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन की और से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान करने के लिए विभिन्न समाजिक व गणमान्य लोगों ने पहुंच कर स्वेच्छा से 260 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डॉ कुणाल वर्मा (एसएमओ) टोहाना, डॉ राजेश क्रांति एसएमओ (जाखल) व अतिथि के रूप में डॉ दीपांश भाटिया, डॉ अमित गर्ग, डॉ शिव सचदेवा ने शिरकत की। वहीं ब्लड एकत्रित करने के लिए जिला रेड क्रॉस, मानव सेवा संगम व जगदम्बे ब्लड बैंक की टीमें पहुंची। जिसमें तीनों टीमों ने मिलकर 260 यूनिट रक्त एकत्रित किया। Blood Donation Camp
स्वास्थ्य मित्र संगठन के प्रवक्ता रघुवीर जांगड़ा ने बताया कि शिविर का आयोजन जिला प्रधान अजायब सिंह फतेहपुरी व ग्रामीण प्रधान गुरदीप डिल्लो की अगुवाई में भाटिया धर्मशाला टोहाना में किया गया। जिसका आयोजन अनुभवी स्वास्थ्य मित्र संगठन ग्रामीण टोहाना द्वारा बड़े ही सुचारू ढंग से किया गया। इस रक्तदान शिविर में जहां विभिन्न धार्मिक संगठनों ने भाग लेकर अपनी सुरक्षा से रक्तदान किया वहीं डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए एमएसजी अवतार महीने की खुशी को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक जाखल से सतप्रीत इन्सां प्रेमी सेवक साधनवास, संजीव इन्सां, हरी इन्सां, डॉ डिंपल राज इन्सां इत्यादि डेरा प्रमियों ने भाग लेकर इस पुनीत कार्य में अपना एक-एक यूनिट रक्तदान किया। Blood Donation Camp
रघुवीर जांगड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष टोहाना व जाखल क्षेत्र के अनेक गांवों में आई विभीषण बाढ़ के दौरान भी स्वास्थ्य मित्र संगठन का उल्लेखनीय योगदान रहा हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदाद्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन्स वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। हम सभी को ऐसे पुनीत कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा: डॉ अशोक राणा