आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर : प्रधानमंत्री

Today the whole world eyes on India Prime Minister

कोई राजनीतिक मजबूरियों के नाम पर देश-समाज हित के मुद्दों पर असहमत नहीं हो सकता (Prime Minister Modi)

अलीगढ़ (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों का देश एवं समाज के हित में मतभेदों से ऊपर उठकर सोचने का आह्वान करते हुए आज कहा कि हम आर्थिक विकास और बेहतर रहन-सहन, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिलाओं के अधिकारों और राष्ट्रवाद के मामले में राजनीतिक एवं वैचारिक मजबूरियों के नाम पर असहमत नहीं हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने एक डाक टिकट भी जारी किया।

मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘समाज में वैचारिक मतभेद होते हैं, ये स्वाभाविक भी है। लेकिन जब बात राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति की हो तो हर मतभेद किनारे रख देना चाहिए। जब आप सभी युवा साथी इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो ऐसी कोई मंजिल नहीं, जो हम मिल करके हासिल न कर सकें। शिक्षा हो, आर्थिक विकास हो, बेहतर रहन-सहन हो, अवसर हों, महिलाओं का हक हो, सुरक्षा हो, राष्ट्रवाद हो, ये वो चीजें हैं जो हर नागरिक के लिए जरूरी होती हैं। ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर हम अपनी राजनीतिक या वैचारिक मजबूरियों के नाम पर असहमत हो ही नहीं सकते।

आत्मनिर्भर भारत कैसे बनाएं

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं। जिस सदी को भारत की सदी बताया जा रहा है, उस लक्ष्य की तरफ भारत कैसे आगे बढ़ता है, इसे लेकर पूरी दुनिया में जिज्ञासा है। इसलिए आज हम सभी का एकमात्र और एकनिष्ठ लक्ष्य ये होना चाहिए कि भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं। हम कहां और किस परिवार में पैदा हुए, किस मत-मजहब में बड़े हुए, इससे भी अहम ये है कि हर एक नागरिक की आकांक्षाएं और उसके प्रयास देश की आकांक्षाओं से कैसे जुड़ें। जब इसको लेकर एक मजबूत नींव पड़ेगी तो लक्ष्य तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।