सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है: भाकियू 

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News : सरकार की गलत नीतियों का परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है: भाकियू 

जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा, 400 पार बोल रहे, मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग है: चौ राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित कस्बा बुढाना में भारतीय किसान यूनियन के जरिए  किसान मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बुढाना क्षेत्र   अंतर्गत आने वाले किसानों व मजदूरों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत  ने हिस्सा लिया और सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान,नौजवान ,बेरोजगार ,युवा ,आदिवासी आज सभी सरकार की गलत नीतियों के परिणाम भुगत रहे हैं। Muzaffarnagar News

जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा 400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग है। जनता  वोट नहीं दे रही है, लेकिन जीत ये ही रहे हैं। इस देश पर पूर्ण रूप से पूंजीवाद का कब्जा हो चुका है। पूंजीवादी लोग इस देश को चला रहे हैं। वही इस देश की नीति और निर्माण कर रहे हैं। और जब इस प्रकार के लोग देश का भविष्य तय करेंगे, तो ना तो किसान बचेगा और ना मजदूर, हम सभी ने मिलकर 13 महीने तक सरकार की गलत नीतियों का डटकर मुकाबला किया था। हम एमएसपी गारंटी कानून C2+50,पूर्ण कर्ज माफी,मुफ्त बिजली सहित अपनी सभी मांगों को लेकर अपने आंदोलन जारी रखेंगे, जो भी सरकार बने हमारे साथ किए गए सभी वादे व हमारी मांगों को पूर्ण करें और आप सभी लोग एक नए आंदोलन के लिए तैयार रहे। Muzaffarnagar News

जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है अदानी ने सेब के किसान को पूर्ण रूप से बर्बाद कर दिया है। एक तरफ सरकार पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण देती है और दूसरी तरफ वनों को काट रही है। छत्तीसगढ़ में जंगलों की कटाई फिर से शुरू कर रही है। वह सभी लोग पेड़ की ही पूजा करते हैं और उसे हरिदेव कहते हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी लोग फिर मिलकर पेड़ लगाए और वनों को बचाएं आप सभी को मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना होगा।

यह भी पढ़ें:– BrahMos Spying Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को आजीवन कारावास!