मुंबई (एजेंसी)। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने से बने दबाव के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 20 पैसे फिसलकर छह महीने के उच्चतम स्तर से नीचे उतरकर 73.60 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 73.40 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज 14 पैसे की मजबूती लेकर 73.26 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह 73.25 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर से झड़प होने की खबरें आयी जिसके कारण बाजार पर दबाव बन गया। इस दौरान रुपया 20 पैसे फिसलकर 73.60 रुपए प्रति डॉलर पर टिका।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।