Mangala Animal Insurance Scheme: श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अनुसार प्रदेश में प्रथमत: 5-5 लाख दुधारू गाय, भैंस 5-5 लाख, भेड़, बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंषीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुये बीमा कवरेज प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। Sri Ganganagar News
इस योजना में गाय, भैंस और ऊंट के लिए 40000 रुपए का बीमा मिलेगा। भेड़-बकरी (मादा) के लिए 4000 रुपए का मुआवजा मिलेगा। इस योजना में 400 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। अगर आवेदन ज्यादा आए तो लॉटरी से चयन होगा।
इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालक आर्थिक रूप से सुरक्षित होंगे। प्रदेश के गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, लखपति दीदी योजना लाभार्थी तथा लॉटरी द्वारा चयनित जनआधार कार्ड धारक पशुपालक के अधिकतम दो दुधारू पशु (गाय, भैंस अथवा दोनों)/10 बकरी, 10 भेड़, एक उष्ट्र वंश पशु का नि:शुल्क बीमा हो सकेगा। Sri Ganganagar News
Railway Recruitment: रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी