Gold Price Today: आज सोने ने छूआ आसमान, पहुंचा रिकॉर्डतोड़ ऊंचाई पर!

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल! पहुंचा 95000 से पार

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज सोने ने कीमतों में नई ऊंचाइयों को छू लिया है। सोने की कीमतों में आज रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 87243.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि दिल्ली में आज चांदी 102500.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। Gold Price Today

एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। जहां 24 कैरेट सोना 410 की तेजी के साथ 87243.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं 22 कैरेट सोना 370 की तेजी के साथ 79983.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। यही 24 कैरेट सोना पिछले एक सप्ताह में -1.68% परिवर्तित हुआ है, जबकि पिछले महीने यह -8.1% पर था। इसी प्रकार चांदी 102500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। Gold Price Today

Sirsa News: डबवाली के छात्र से की पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’