नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली है और पिछले 24 घंटों के दौरान 23 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये हैं। जो बुधवार के 18,870 नए मामलों से अधिक रहा। इस बीच देश में बुधवार को 65 लाख 34 हजार 306 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,529 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 37 लाख 99 हजार 880 हो गया है। इसी दौरान 28,718 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गयी है। सक्रिय मामले 5500 घटकर दो लाख 77 हजार 020 रह गये हैं। वहीं 311 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,062 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.85 प्रतिशत
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.85 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गई है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
केरल अभी देश में पहले स्थान पर
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 5856 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 144075 रह गयी है। वहीं 17862 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4495904 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 155 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24965 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 115 घटकर 40252 रह गये हैं जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139011 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6368530 हो गयी है।
हरियाणा में कोरोना के 16 नये मामले, कोई मौत नहीं
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 770863 हो गई है। इनमें 471077 पुरूष, 299769 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 760711 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 105 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत की कोई सूचना नहीं है अलबत्ता इस महामारी से अब तक 9874 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 6.23 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।
राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। लेकिन तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज सात, पानीपत एक, पंचकूला तीन, अम्बाला और सिरसा दो-दो और रेवाड़ी में कोरोना का एक-एक मामला मामला आया। राज्य के फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, रोहतक, यमुनानगर, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरख्री दादरी और नूंह जिले में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 9874 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से आज किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में लोगों को अब तक 22687421 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।