Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। इसी उतार-चढ़ाव के बीच में आज यानि शुक्रवार को सोना मामूली बढ़त के साथ शिखर पर रहा। आज 1 नवंबर को 24 कैरेट सोना 8151.3 रुपये प्रति ग्राम पर है, जिसमें 170.0 रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर 22 कैरेट सोना आज 150.0 रुपये की बढ़त के साथ 7473.3 रुपये प्रति ग्राम है। पिछले सप्ताह की तुलना में 24 कैरेट सोना -1.08% के परिवर्तन के साथ कारोबार कर रहा है, यही सोना पिछले महीने -3.72% की कमी के साथ कारोबार कर रहा था।
इसी प्रकार एक मीडिया रिपोर्ट में चांदी की कीमतें 103000.0 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई हैं, जोकि अपनी पिछली कीमत से 200.0 रुपये प्रति किलोग्राम कम है।
Air Pollution: दिवाली के बाद बिगड़े भारतीय शहरों के हालात, सांस लेना हुआ दूभर!
दिल्ली में आज सोना
दिल्ली में आज 1 नवंबर को 10 ग्राम सोना 81513.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही सोना कल 31 अक्तूबर को 80633.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था, और यही पिछले सप्ताह 26 अक्तूबर 2024 को 79763.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में आज चांदी | Gold-Silver Price Today
दिल्ली में आज यानि एक नवंबर को चांदी 103000.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। यही चांदी कल यानि 31 अक्तूबर को 102200.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी, और यही पिछले सप्ताह यानि 26 अक्तूबर 2024 को 101000.0 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
चेन्नई में सोना आज 81361.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 111600.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मुंबई में सोना आज 81367.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 102300.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
कोलकाता में सोने की कीमतें 81365.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी की कीमत 103800.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। Gold-Silver Price Today
Bank Holiday: आज भारतीय बैंकों की छुट्टी है? इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक!