जिसे देता था माल, उसी स्वर्णकार ने करा लिए लाखों के जेवर चोरी

Firozabad
Firozabad जिसे देता था माल, उसी स्वर्णकार ने करा लिए लाखों के जेवर चोरी
  •  बेटों से कराया चोरी की घटना को अंजाम
  •  शिकोहाबाद पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा कर तीनों को भेजा जेल

Firozabad। शिकोहाबाद थाना पुलिस द्वारा शिकोहाबाद के बड़ा बाजार के एक बड़े कारोबारी के यहां से हुई स्वर्ण आभूषणों की चोरी के संबंध में सुनार सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । तीन दिन पूर्व सर्राफा कारोबारी विशाल गोयल के यहां से लगभग 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी हुई थी। इस सनसनीखेज घटना में सामने आया कि जिस व्यक्ति को सर्राफा कारोबारी विशाल गोयल सोने चांदी के आभूषण देता था उसी के द्वारा अपने बेटों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Firozabad
Firozabad

सर्राफा कारोबारी विशाल गोयल के यहां 3 जुलाई को सोने के आभूषणों की चोरी हुई थी। लाखों की चोरी होने की घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था । इसके बाद देर रात मुखबिर की सूचना पर शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को थाना सिकंदरा, आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने अपने नाम राकेश वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा , अभिजीत वर्मा व अभिषेक वर्मा उर्फ सोनू पुत्रगण राकेश वर्मा निवासीगण कटरा मीरा सब्जी मंडी के सामने शिकोहाबाद बताए है। मुख्य अभियुक्त राकेश वर्मा, जो कि सुनार है के द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर बाजार का करीब 25 लाख रुपए हो गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने माल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बरामद किए गए माल का वजन लगभग 446 ग्राम में जिसकी कुल कीमत 30 लाख रुपए है ।