Drugs Addiction: हनुमानगढ़। शराब, चिट्टा व मेडिकेटेड नशे की पूर्ति के लिए पुत्र की ओर से अपनी विधवा मां को रुपयों के लिए तंग-परेशान करने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में सुरसती (55) पत्नी रुपराम निवासी डूमासर पीएस खुइयां ने बताया कि उसके पति का 19 अक्टूबर 1996 को निधन हो गया था। तब से वह मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन-यापन कर रही है। उसका पुत्र श्रवण शराब, चिट्टे व मेडिकेटेड नशा करता है। Hanumangarh News
अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए शराब आदि की तस्करी करता है। उसके खिलाफ आबकारी पुलिस ने अवैध शराब रखने का मुकदमा भी किया था। श्रवण अपनी नशा की लत को पूरा करने के लिए उसे रुपयों के लिए तंग-परेशान करता रहता है और रुपए नहीं देने पर मारपीट करता है। श्रवण ने अपनी पत्नी को भी मारपीट कर घर से निकाल रखा है। वह अपने पुत्र श्रवण की हरकतों से तंग आकर उससे अलग मकान में रहकर अपना जीवन-यापन करती है। उसके बावजूद श्रवण उसे रुपयों के लिए तंग-परेशान व मारपीट कर उसके साथ आपराधिक घटना कारित करता रहता है।
श्रवण के खिलाफ पूर्व में खुइयां पुलिस थाना में काफी रिपोर्ट दी है
उसने श्रवण के खिलाफ पूर्व में खुइयां पुलिस थाना में काफी रिपोर्ट दी है लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। नौ दिसम्बर 2024 की दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर के अन्दर थी। तब श्रवण उसके घर में अनाधिकृत रूप से घुसा और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने श्रवण को शराब पीने के लिए रुपए देने से इन्कार किया। इस पर श्रवण ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की व लाठी से वार किए। घरेलू सामान में तोड़-फोड़ कर करीब दो-तीन हजार रुपए का आर्थिक नुकसान कर दिया।
साथ ही मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसने शोर मचाया तो अड़ौस-पड़ौस के लोग आ गए। इन्होंने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया और श्रवण को उसके घर से बाहर निकाला। जाते समय श्रवण ने धमकी दी कि वह आज तो बच गई, आइंदा मौका लगने पर जान से मारे बिना नहीं छोडूंगा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर श्रवण के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
नशे की हालत में शख्स ने पत्नी और मां को लगाई आग, पत्नी की मौत, मां गंभीर