हिमाचल से पहुंची सोडियम हाइपो क्लोराइड की खेप, उकलाना के 60 गांवों को सैनेटाइज करवाएगी कांग्रेस
-
स्वयंसेवी संस्थाओं व युवा क्लबों को साथ जोड़कर चलेगा महा अभियान
उकलाना, कुलदीप स्वतंत्र। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के कारण हो रही मौतों व बढ़ते संक्रमण को रोकने में बीजेपी-जेजेपी सरकार की नाकामी के बाद हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने हिसार जिले में सबसे अधिक प्रभावित उकलाना हलके के 60 गांवों को सैनेटाइज करने का अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान की शुरूआत कुमारी सैलजा के पैतृक गांव प्रभुवाला से मंगलवार से की गई।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से दिन प्रतिदिन मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा ने उकलाना हलके के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए हलके की रिपोर्ट तलब की और हलके के सभी गांवों को सैनेटाइज करवाने के निर्देश दिए।
प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूरे हलके को सैनेटाइज करवाने के लिए हिमाचल के बद्दी से सोडियम हाइपोक्लोराइड लिक्विड की खेप उकलाना भिजवाई और तुरंत छिड़काव करके लोगों को कोरोना महामारी से निजात दिलाने का निर्देश दिए। इस अभियान की शुरूआत कुमारी सैलजा के पैतृक गांव प्रभुवाला से की गई। विदित रहे कि यह गांव कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में शामिल है और यहां पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस अभियान में गांव प्रभुवाला के यूथ क्लब ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इसी कड़ी में अब ज्यादा प्रभावित गांव को पहले सैनेटाइज किया जाएगा।
खोवाल ने बताया कि हलके की रिपोर्ट जानने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा ने इस बात पर गहरी चिंता जाहिर की कि सत्ताधारी दलों के नुमाइंदे जिनकी हर तरह की जिम्मेदारी भी बनती है, वे आज गायब हो चुके हैं और कोरोना पीडि़त आम जनता बैड, ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने की वजह से दवाइयों की कालाबाजारी होने की वजह से तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर है, परन्तु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
इस सैनेटाइजर अभियान में एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, बालादेवी खेदड़, पूर्व जिला यूथ कॉग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिवाच, श्रवण कुमार, दीपू खेदड़, रामनिवास वर्मा, बलवान किलोई, संजय चौहान, विजय पेंटर, राजेश भूटानी, विकास सेलवॉल, बलवान किलोई, कलेराम सरपंच, शमशेर पंच, महाबीर डूडी, बलराज पंच, स्वराज पंच, मीतु भवानकर, रामभगत, बिल्लु किलोई, बीरूराम, रमेश, नरसीराम, सुरेंद्र नैन, हरभगवान, राहुल, जयपाल खेदड़, साहिल, रघुवीर प्रधान, अभिषेक, सचिन, राकेश मंडला, जगदीश नंबरदार, हरिकिशन प्रभुवाला खोवाल, नंबरदार भगत सिंह, ईश्वर पूर्व सरपंच, सतबीर कुंदनपुरा, कर्ण सिंह लितानी आदि शामिल रहे।
प्रदेश के सभी गांवों में उपलब्ध हो ये सुविधाएं
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार से अविलंब प्रदेश के हर गांव में ऑक्सीमीटर, स्ट्रीम मशीन, थर्मा मीटर व कोरोना से संबंधित दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में पहले ही बहुत अधिक देरी हो चुकी है। इसलिए इसमें अधिक देरी करने से हालात बेकाबू हो जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।