भूजल का स्तर बढ़ाने के लिए विधानसभा की विशेष समिति ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट

Water-Leval

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब तेजी से गिरते भूजल को ऊँचा उठाने के मकसद से गठित की गई पंजाब विधान सभा की विशेष कमेटी ने रिपोर्ट आज स्पीकर राणा के.पी. सिंह को सौंपी। विधानसभा के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 4 मार्च को सदन में भूजल के गिर रहे स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए एक विशेष कमेटी के गठन की माँग उठी थी, जिससे इस गंभीर विषय का विस्तृत अध्ययन करके कमेटी अपनी सिफारशें दे। इस बारे में स्पीकर ने 24 मार्च को एक 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी जिसके सभापति विधायक राणा गुरजीत सिंह को बनाया गया था।

अन्य सदस्यों में हरप्रताप सिंह अजनाला, गुरप्रताप सिंह वडाला, हरदेव सिंह लाड्डी, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और गुरमीत सिंह हेयर को शामिल किया गया था। इस कमेटी का सहयोग जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह और उनकी टीम ने किया । कमेटी द्वारा जल संसाधन विभाग के विशेषज्ञों और इजरायल की कंपनी मैकरोट द्वारा दिए गए सुझावों को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। ज्ञातव्य है कि भूजल स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सरकार पहले ही इजरायली कंपनी मैकरोट की सेवाएं ले रही है। कमेटी के सभापति राणा गुरजीत सिंह और सदस्यों हरप्रताप सिंह अजनाला, हरदेव सिंह लाड्डी और डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने विस्तृत रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी । स्पीकर ने कहा कि वह इस रिपोर्ट को उचित कार्यवाही के लिये सरकार तक पहुँचाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।