सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी शाखा हनुमानगढ़ की ओर से देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान (vigilance awareness campaign) के तहत शनिवार को टाउन शहर के रूपनगर स्थित राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक मधुसूदन शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी उमेश गोदारा व अभिकर्ता विपिन गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य नोपाराम ने की। Hanumangarh News
मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जब हम व हमारा समाज जागरुक होगा तभी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सकेगा। इसकी शुरुआत हमें अपने आप से करनी होगी। विशिष्ट अतिथि विपिन गर्ग ने बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम से प्रभावित होकर घोषणा की कि भविष्य में बच्चों के जन्मदिन, सालगिरह या अन्य कोई खुशी का मौका वे बेटियों के साथ ही बनाएंगे। जो संभव मदद हो सकेगी अपने स्तर पर की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकारों से संबंधित सेवा कार्य करते हुए विद्यालय की छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य नोपाराम ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए उनका सहयोग भी हमेशा इस सतर्कता जागरूकता अभियान को रहेगा। इस मौके पर रीटा महाजन, राजेश कुमार, हंसराज बिश्नोई, भावना, रोहताश, रतनदीप कौर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– विधायक चौधरी विनोद कुमार ने शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन