चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जून-जुलाई के महीनों में बिजली और पेयजल आपूर्ति की मांग अधिक होने तथा आगामी बरसात के मौसम के मद्देनजर सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां और कार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं। खट्टर ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन, बिजली, पेयजल और सूखे सहित अन्य मुद्दों पर सभी जिला उपायुक्तों के साथ एक समीक्षा बैठक की और उन्हें उक्त सभी मुद्दों पर सभी विभागों के साथ परस्पर तालमेल कायम करते हुये समय पर आवश्यक तैयारियां और कार्य पूरी करने को कहा।
उन्होंने कहा कि गर्मियों और बरसात के दो-तीन महीनों में लोगों की इन्हीं विषयों को लेकर शिकायत रहती है।इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को बिजली और पेयजल पर्याप्त मात्रा में मिले। विशेषकर गर्मी के इन दो महीनों में बिजली और पेयजलापूर्ति की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिजली और पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो और इस दिशा में समय रहते पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी वॉटरवर्क्स खाली हैं उन्हें अभी से भर दिया जाए ताकि बाद में पानी की कोई दिक्कत न हो। इसी प्रकार पशुओं को पीने के लिए पानी की भी उचित प्रबंध करें तथा इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब और जौहड़ में पानी डाला जाए।
उन्होंने कहा कि पानी बहुत ही कीमती है इसलिए इसकी बचत की दिशा में प्रदेश सरकार काम कर रही है। इसी कड़ी में किसानों को कम पानी से तैयार होने वाली फसल उगाने तथा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सब्सिडी दी जा रही है। अधिकारी किसानों को मक्का, बाजरा,चना जैसी फसल उगाने के लिए प्रेरित करें और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं और सब्सिडी के प्रति भी उन्हें जागरूक करें।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।