देहरादून। Dehradun के टाउन हॉल निगम सभागार में लोकप्रिय राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक सच कहूँ की 21वीं वर्षगांठ (sach kahoon 21st Anniversary) रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सच कहूँ ने सत्य एवं सटीक सूचनाओं के साथ सरकार और आमजन के बीच सेतु का काम करते हुए अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है। इसलिए मैं इस समाचार पत्र को 21वीं वर्षगांठ पर बधाई देता हूँ।’ इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मानवता भलाई, पत्रकारिता, लोक संस्कृति, प्रशासनिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित भी किया।
सच कहूँ बाखूबी निभा रहा अपना कर्त्तव्य | Dehradun
रविवार को सच कहूँ की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहरादून के टाउन हाल निगम सभागार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और सच कहूँ टीम ने की। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान सूचना क्रांति के दौर में सही जानकारी की पहचान किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में सच कहूँ ने सही और सटीक सूचनाएं देकर अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है।’
कार्यक्रम में सम्मानित हुए मानवता के योद्धा
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कोरोना काल के भयावह वक्त में खूनदान, जरूरतमंदों की मदद करने, लाचारों की सार संभाल आदि कार्यों में आगे रहने वाले डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों महेंद्र सिंह इन्सां (41 बार रक्तदान), राधेश्याम इन्सां (31 बार रक्तदान) , कौशल्या इन्सां (15 बार रक्तदान) , और रोशनी इन्सां (13 बार रक्तदान) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
IMD Weather Update:‘जलप्रलय’ को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें, अपने राज्य की भविष्यवाणी