- टीएमसी को झटका, कैप्टन ने किया स्वागत
Jalandhar, SachKahoon News: शिरोमणि अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी के बाद तृणमूल कांग्रेस (टी.एम.सी.) को उस समय राजनीतिक झटका लगा जब उसके प्रमुख नेता सुरेश गोगिया मंगलवार को पंजाब कांग्रेस में शामिल हो गए। पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह ने सुरेश गोगिया का घर वापसी पर स्वागत किया, जिन्होंने टी.एम.सी. में गंभीर समस्याओं का हवाला देते पटियाला से पार्टी से इस्तीफा दे दिया तथा कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कुछ समय पहले गोगिया ने टी.एम.सी. नेता जगमीत बराड़ से हाथ मिला लिया था तथा बराड़ ने गोगिया को राजपुरा से पार्टी का हलका इंचार्ज नियुक्त किया था। गोगिया ने कहा कि बराड़ दिशाहीन मिसाइलों के समूह के प्रमुख हैं। वह पंजाब व पंजाबियों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते। 1988 में यूथ कांग्रेस में शामिल होने वाले गोगिया ने कहा कि कै. अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, जो पंजाब को मौजूदा बुरे हालातों में से निकाल सकती है।