टीएलटी एडवरटाइजिंग सॉल्यूशंस ने करवाया तीसरे ‘क्रिकेट कप’ का आयोजन
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। टीएलटी एडवरटाइजिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा कंपनी स्टाफ का तीसरा क्रिकेट कप मैच (Cricket Cup Match) आज ट्यूलिप स्टेडियम में करवाया गया। यह मैच कंपनी की डिजिटल टीम डिजी हल्ला और लोकल टॉक टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डिजी हल्ला टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डिजी हल्ला टीम ने 10 विकेट खोकर 145 का स्कोर बनाया, जबकि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी लोकल टॉक की टीम 14 ओवर में 103 रन पर ही सिमट गई और डिजी हल्ला की टीम ने यह मैच अपने नाम किया। Bathinda News
प्लेयर आॅफ द् मैच विनय, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रूपेश गर्ग और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार पुनीत शर्मा डिजी हल्ला को दिया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरदीप सिंह राजन मुख्य अतिथि थे जबकि उपाध्यक्ष कुलविंदर जवंधा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि राजन ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि टीएलटी कंपनी की पूरी टीम युवाओं से बनी है, जिसे देखकर वे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा रोजगार के लिए विदेश जा रहे हैं, लेकिन ये भी हमारे देश के युवा हैं। जो अपना बहुत बढ़िया व्यवसाय ही नहीं कर रहे बल्कि वे देश के अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। Bathinda News
युवाओं को उनसे मार्गदर्शन लेकर अपने देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए, जो हमारी सरकार का भी सपना है। इस पर उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कंपनी की प्रबंध समिति के पदाधिकारी लवदीप शर्मा, अनिल सोनी, डायमंड डोगरा, संदीप ठाकुर और नितीश कुमार ने कहा कि कंपनी के स्टाफ का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, तभी टीम आगे बढ़ सकती है, इसलिए कंपनी समय-समय पर क्रिकेट मैच आयोजित करती रहती है ताकि पूरी टीम स्वस्थ रहे और कंपनी अधिक प्रगति करे। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट कप के मुख्य प्रायोजक कॅन्टाबिल और सह-प्रायोजक स्काईबर्ड इमिग्रेशन, ग्रीक सैलून और जयपुर आईवीएफ अस्पताल का भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने 144 गाड़ियों को दी हरी झंडी