तितली तूफान से 2800 करोड़ की क्षति पहुंची | Titli Tufan
अमरावती (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तितली तूफान(Titli Tufan) से श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिलों में हुई भारी तबाही की क्षतिपूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार से 1200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता और 2800 करोड़ की वित्तीय सहायता की मांग की है। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र की प्रति शनिवार को यहां मीडिया को जारी की। नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश को तितली तूफान से 2800 करोड़ की क्षति पहुंची है।
केंद्र सरकार प्रदेश के लिए सहायता राशि जारी करे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से 1200 करोड़ की अंतरिम सहायता राशि तुरंत जारी करने की अपील की। नायडू ने कहा, ‘तितली तूफान से संपत्ति, आधारभूत ढांचा और अन्य संबंधित क्षेत्रों को मिलाकर राज्य को लगभग 2800 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है।
बागवानी को 1000 करोड़, कृषि को 800 करोड़, बिजली विभाग को 500 करोड़, आर एंड बी और पंचायत राज को 100-100 करोड़, सिंचाई और आर डब्ल्यू एस विभाग को 100-100 करोड़ और मत्स्य क्षेत्र को 50 करोड़ का क्षति पहुंची है। नायडू ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है और वह खुद श्रीकाकुलम जिले में शिविर लगाकर और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा,‘मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि उदारतापूर्वक और अविलम्ब सहायता राशि मंजूर करे ताकि लोगों के कष्टों को कम किया जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।