Cleaning Tips: घर को साफ-सुथरा रखने में मदद करेंगे ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगी सफाई!

Cleaning Tips
Cleaning Tips: घर को साफ-सुथरा रखने में मदद करेंगे ये टिप्स, मिनटों में हो जाएगी सफाई!

House Cleaning Tips: हर कोई अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहता है। रोज काम की दौड़ धूप में लोगों को इतना वक्त नहीं मिल पाता कि वो प्रतिदिन घर की सफाई करें। अधिकतर लोग सप्ताह में एक दिन निकालकर घर की साफ-सुफाई करते हैं। वहीं घर में किसी तरह की गंदगी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में नियमित तौर पर घर की सफाई करना और भी जरूरी हो जाता है। Cleaning Tips

हालांकि घर और बाहर के कामों का इतना दबाव होता है कि कई बार हम घर की पूरी तरह सफाई नहीं कर पाते। कभी किचन पूरी तरह साफ नहीं होता, तो कभी घर के कुछ कोने साफ होने को रह जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर कम समय में पूरी तरह साफ हो और कोई कमी न रह जाए तो अपने घर की सफाई करते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। ताकि आपका समय बचे और पूरी तरह सफाई हो सके।

यहां से करें सफाई की शुरूआत | Cleaning Tips

घर की सफाई करने की शुरूआत पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें। घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है। ताकि सारी धूल, गंदगी एक बार में ही फर्श पर गिर जाए और इसे बार-बार साफ न करना पड़े।

मिनटों में होगा किचन साफ

जब किचन की सफाई करें तो इसको साफ करने के लिए आप ब्लीज और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपको सफाई करने में कम मेहनत करनी पड़ेगी और आपका किचन भी चमक उठेगा।

कांच के बर्तन सावधानी से करें साफ

हर घर में कांच के बर्तन होते हैं। ये देखने में जितने अच्छे लगते हैं। इनको साफ करने में उतनी ही एहतियात बरतनी पड़ती है। ऐसे में इनको साफ करते समय पूरी सावधानी बरतें। साथ ही यह जल्दी ही साफ हो जाएं इसके लिए गरम पानी में थोड़ा सा नमक और डिटर्जेंट घोल लें। फिर इस घोल से कांच के बर्तनों को साफ करें। आपके बर्तन पूरी तरह और आसानी से साफ हो जाएंगे।

पानी में नमक मिलाकर करें डाइनिंग टेबल साफ

जब आप डाइनिंग टेबल को साफ करें तो इसे साफ करने के लिए पानी में थोड़ा नमक मिला लें। फिर इस पानी से टेबल को साफ करें। ऐसा करने से मक्खियां नहीं आएंगी।

टूटा-फूटा सामान अलग करें | Cleaning Tips

घर की सफाई करते समय अक्सर देर घर का फालतू सामान समेटने की वजह से भी होती है। इसलिए बेकार सामान को एक जगह इकट्ठा कर लें। अपनी वॉरड्रोब से पुराने कपड़े हटा दें। साथ ही घर के टूटे हुए सामान जैसे क्रॉकरी आदि सब एस जगह रख दें। ताकि आपको बार-बार इन्हें एक जगह से निकाल कर दूसरी जगह न रखना पड़े।

किताबों को रखें सुरक्षित

अक्सर किताबों पर धूल जमा हो जाती है और कीड़ों के लगने का भी डर रहता है। ऐसे में अपनी किताबों को साफ करते समय किताबों की रेक पर नीम की कुछ सूखी पत्तियां रख दें। इससे ये कीड़ों से सुरक्षित रहेंगी। Cleaning Tips

छोटे किचन में ऐसे रखें ज्यादा सामान | Cleaning Tips

  • किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए उतने ही बर्तन रखें जितने की जरूरत हो। बाकी बर्तन पैक करके कहीं रख दें।
  • बर्तनों को दीवार पर स्टैंड में लगाएं। किचन में काफी जगह मिल जाएगी और बर्तन फैले हुए भी नहीं लगेंगे।
  • किचन की दीवारों में अगर अलमारी बनी है तो उसमें बर्तन और अन्य राशन के सामान को व्यवस्थित रखें।
  • इस्तेमाल के बाद सारा सामान एक ही जगह पर रखें। सारे डिब्बे व्यवस्थित रखें। इससे किचन फैला हुआ नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें:– UP: यूपी के इन शहरों की बदल जाएगी किस्मत, सरकार बनाने जा रही है ये …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here