-स्कूलों व विश्वविद्यालयों नशों के खिलाफ चलाई जाएगी जागरूक ता मुहिम
-शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने दी जानकारी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी व प्राईवेट विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार अपने प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए कानून तो हैं लेकिन यह एक सामाजिक विषय होने के कारण अच्छे संस्कारों और लोगों की जागरूकता के आधार पर ही इसकी स्थाई रोकथाम संभव है।
अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी रखकर और उचित परामर्श के माध्यम से उन्हे सही दिशा की ओर अग्रसर कर सकते हैं। विद्यार्थियों पर शिक्षकों का बहुत प्रभाव होता है, इसलिए वे भी बच्चों की चेतना जागृत करके उन्हें नशे की बुराइयों के प्रति सचेत करें। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही नशे की जकड़ में आए युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए प्रदेश में 50 से अधिक नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं। युवाओं का ध्यान रचनात्मकता की ओर लगाने के लिए प्रदेश के गांव-गांव में 6500 व्यायामशालाएं खोलने का भी निर्णय लिया गया है।
पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, निबंध व नुक्कड़ नाटकों का होगा आयोजन
राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में नशे के प्रति सचेत करने के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशा की बीमारी से दूर रहने का आह्वद्दान किया है। शर्मा ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है और यह शरीर के साथ-साथ आर्थिक हानि भी करता है इसलिए हमें नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति भी नशा करता है तो वह समाज से कट जाता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।