Paper Solving Tips: पेपर हल करने के दिए टिप्स

Hanumangarh News
Paper Solving Tips: पेपर हल करने के दिए टिप्स

कक्षा 12 की बालिकाओं को दी विदाई

Paper Solving Tips: हनुमानगढ़। गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ की ओर से कक्षा 12वीं की बालिकाओं को विदाई दी गई। साथ ही उन्हें 10 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। Hanumangarh News

इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कुमारी सहित समस्त स्टाफ ने बालिकाओं का मुंह मीठा करवाया और उन्हें पेन बांटे। उन्हें पेपर हल करने के टिप्स दिए गए। उन्हें पेपर से पहले अच्छी नींद लेने की बात कही। योगा करें और तनावमुक्त होकर पेपर दें। प्रधानाचार्य विनोद कुमारी ने कहा कि पिछले कई सालों से बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परीक्षा शानदार रहता आया है। विद्यालय की छात्राएं राज्य स्तर पर टॉप कर चुकी हैं। छात्राओं ने खेलों में भी काफी नाम कमाया है। नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उम्मीद है कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाएं उच्च अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। Hanumangarh News

PIONEER 45S46 Hybrid Mustard: किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की दी सलाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here