Tin Roof Collapses in Chhapra: छपरा (एजेंसी)। बिहार के छपरा में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, एक मेले में टिन की छत गिरने से सैंकड़ों लोग घायल हो गए। दुर्घटना तब हुई जब टिन की छत ढह गई, जिस पर कई लोग खड़े थे। छत के नीचे खड़े सैकड़ों लोग भी घायल हो गए। घटना महावीर मेले के दौरान छपरा के इसुआपार इलाके की है। इस हादसे में 100 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार है, संख्या और भी बढ़ने का अनुमान है। वहीं इस हादसे में किसी के मारे की कोई सूचना नहीं है। Bihar News
रिपोर्ट के अनुसार महावीर मेले में संगीत कार्यक्रम देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान वहां लगी टिन की छत ढह गई, जिसमें सैंकड़ों लोग घायल हो गए। घटना के दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में लोगों को संगीत कार्यक्रम देखने के लिए बालकनियों, पेड़ों और इमारतों की छतों पर चढ़ते देखा जा सकता है।
छत गिरने के बाद भगदड़ मच गई और लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए
टिन की छत गिरने के बाद भगदड़ मच गई और लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए और दुर्घटनास्थल से दूर भागने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सारण में अस्थायी टेंट ढहा एक अन्य घटना में, बुधवार को बिहार के सारण जिले के हिसुआ इलाके में एक धार्मिक सभा के दौरान अस्थायी टेंट ढहने से कम से कम 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जब एक धार्मिक जुलूस इलाके से गुजर रहा था। घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। Bihar News
https://twitter.com/sun4shiva/status/1831219066452791496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1831219066452791496%7Ctwgr%5Eb9f94dec07a488d55a739bfa3fe6f014834620b4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fbihar-news-over-100-injured-as-tin-roof-collapses-during-music-show-in-chhapra-watch-video-11725440186722.html
हादसे के संबंध में एसपी कुमार आशीष ने कहा, ‘‘जुलूस के लिए एक अस्थायी टेंट लगाया गया था। वहां एकत्र हुए कुछ लोगों ने टेंट पर चढ़ने की कोशिश की… बाद में यह गिर गया, जिससे करीब 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सभी खतरे से बाहर हैं।’’ Bihar News
US Accident News: एक साथ भिड़ी कई कारें, 4 भारतीय जिंदा जले, पहचानना हुआ मुश्किल