ढ़ाई माह में बस स्टैंड पर नहीं लगी समय सारिणी

Timetable, Bus Stand, Jakhal, Haryana

 यात्रियों को हो रही भारी परेशानियां

जाखल (तरसेम सिंह)। हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा जाखल मंडी बस स्टेंड का पुर्न निर्माण कराया गया है। 1 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनाए गए इस भव्य बस स्टेंड का उद्घाटन बीते 10 मार्च को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने किया था। उद्घाटन के करीब महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक बस स्टेंड पर इसको लेकर समय सारिणी नहीं लगाई गई है।

जिससे यहां पर यात्रियों को बसों की सुविधा संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। जाखल मंडी बस स्टेंड पर बसों की समय सारिणी उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बसों के समय को जानने के लिए उन्हें यहां पर नियुक्त कर्मचारियों अथवा अन्य बसों के कंडक्टर की ही मदद लेनी पड़ रही है

लेकिन ऐसे में महिलाओं एवं छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। खास बात तो यह है कि बस स्टेंड के स्थानीय कर्मचारियों का इस बारे में कहना है कि वह समय सारिणी के बारे में विभाग के जिला कार्यालय में इस बारे अवगत करा चुके हैं व यहां पर चलने वाली बसों के समय को भी उपलब्ध कराकर समय सारिणी लगवाने बारे कह चुके हैं लेकिन वहीं विभाग के जीएम का कहना है कि अभी तक इस बारे में जल्द ही ध्यान दिया जाएगा।

बस स्टेंड पर तीन मुख्य व दो अतिरिक्त हैं काऊंटर

जाखल बस स्टेंड से हरियाणा व पंजाब राज्यों को जाने वाली दर्जनों बसों की सेवाएं दिनभर उपलब्ध कराई हुई हैं। बसों के लिए तीन मुख्य काऊंटरों के अलावा दो अतिरिक्त काऊंटर लगाए गए हैं। जाखल से बरेटा, बुढलाड़ा, मानसा व बठिंडा, जाखल से लैहरा, सुनाम, संगरूर के अलावा पंजाब राज्य को जाने के लिए मूनक, पातड़ां, पटियाला आदि की बसों की सेवाएं मिलती हैं वहीं जाखल से कुलां, भूना, रतिया, फतेहाबाद , जाखल से रतिया वाया साधनवास, सिधानी, चांदपुरा, बब्बनपुरा, महमड़ा होते हुए रतिया की ओर जाने वाली बसों का आवागमन होता है।

समय सारिणी न होने से भारी परेशानी

यात्रियों को यहां पर समय सारिणी न लगी होने के कारण बसों के समय बारे जानकारी नहंी मिल पा रही है। यात्रियों को बस स्टेंड पर नियुक्ति कर्मचारियों अथवा अन्य बसों के परिचालकों से ही इसके बारे में जानकारी लेनी पड़ती है। ऐसे में कई बार महिलाएं, युवतियां अथवा छात्राएं पूछताछ करने में संकोच करती हैं। यात्रियों का कहना है कि विभाग बस स्टेंड पर समय सारिणी लगवाए ताकि सभी यात्रियों के बसों के समय बारे जानकारी मिल सके व उनके समय की बबार्दी न हो।

जिला कार्यालय में दे चुके हैं समय संबंधी जानकारी

बस स्टेंड इंचार्ज अमरीक सिंह ने कहा कि समय सारिणी लगवाए जाने के लिए जिला कार्यालय में कह चुुके हैं व बसों के रूट तथा उनका समय कार्यालय में दे चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही समय सारिणी लग जाएगी।

जल्द करवाएंगे उपलब्ध

हरियाणा रोडवेज के जिला महाप्रबंधक धनराज कुंडू ने कहा कि जाखल बस स्टेंड पर समय सारिणी अगर नहीं है तो जल्द ही इसे लगवा दिया जाएगा। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।